● कोरोना के मृत मरीज भी शामिल
●कभी कभी तो मुक्तिधाम में जगह ही नही मिलती
इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के सपनो का शहर इंदौर… इन दिनों कोरोना की दूसरी लहर का सबसे बड़ा केंद्र बना हुआ है।
दिनों दिन लगातार संक्रमित मरीजों की बढ़ते आंकड़ों ने साबित कर दिया है कि शासकीय व्यवस्थाए ठीक से काम नही कर पा रही है और आमजन भी बहुत हल्के में ले रहे है।
शहर में कुल 9 मुक्तिधाम है जिनमें पिछले माह में हुए अंतिम संस्करो को लेकर एक जानकारी जुटा कर ग्राउंड रूपोर्ट तैयार की गई है।
जो बताती है कि शहर के हालात किस कदर बिगड़े हुए है। इनमें कब्रिस्तान के दफनाए जाने वाले शवों के आंकड़े नही है।
इंदौर मुक्तिधाम जानकारी आँकड़े 9 मुक्तिधाम से
■ मार्च माह में अंतिम संस्कार-कुल 1462
पंचकुइया मुक्तिधाम 337
रीजनल पार्क मुक्तिधाम 230
मालवा मिल मुक्तिधाम 206
मेघदूत (सयाजी) मुक्तिधाम 191
रामबाग मुक्तिधाम 124
जूनी इन्दौर मुक्तिधाम 114
बाणगंगा मुक्तिधाम 113
तिलक नगर मुक्तिधाम 102
तीन इमली मुक्तिधाम 45
1 से 4 अप्रैल तक आंकड़े 274 मौत
पंचकुइया मुक्तिधाम 51
रीजनल पार्क मुक्तिधाम 42
मालवा मिल मुक्तिधाम 38
मेघदूत (सयाजी) मुक्तिधाम 53
रामबाग मुक्तिधाम 25
जूनी इन्दौर मुक्तिधाम 16
बाणगंगा मुक्तिधाम 19
तिलक नगर मुक्तिधाम 24
तीन इमली मुक्तिधाम 5
पिछले 35 दिनो के करोना से मौत के आँकड़े -379
पंचकुइया मुक्तिधाम 42
रीजनल पार्क मुक्तिधाम 96
मालवामिल मुक्तिधाम 29
मेघदूत (सयाजी) मुक्तिधाम 71
रामबाग मुक्तिधाम 51
जूनी इन्दौर मुक्तिधाम 33
बाणगंगा मुक्तिधाम 17
तिलक नगर मुक्तिधाम 36
तीन इमली मुक्तिधाम 4
अप्रैल के 4 दिनों में सर्वाधिक 106 मौत करोना से हुई।