govindacharya-rss-send-notice-modi-govermentनयी दुनिया ब्यूरो: सरकार की तरफ से लागू किये गये नोटबंदी के फैसले पर लगातार हो रही मौतों पर चिंता जताते हुए संघ के विचारक और बीजेपी नेता रह चुके केएन गोविन्दाचार्य ने सरकार को नोटिस भेजा है. नोटबंदी के फैसले के बाद से अब तक सैकड़ो लोगों की मौत हो चुकी है.

गोविन्दाचार्य के वकील विराग गुप्ता ने बताया की गोविन्दाचार्य की तरफ से वित्त सचिव शशिकांत दास और आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल को नोटिस भेजा गया है जिसमे कहा गया है की सरकार, आरबीआई के कर्यक्षेत्र में लगातार दखल देने का काम कर रही है.

नोटिस में कहा गया हियो की संविधान के अनुच्छेद २१ के तहत लोगो को जीने का अधिकार मिला हुआ है लेकिन सरकार के नोटबंदी के फैसले की वजह से नागरिकों के सामने संकट जैसे हालत आ गये है.

सरकार को नोटबंदी का फैसला लागू किये हुए लगभग दस दिन का समय बीत चुका है इसके बावजूद अब तक आम लोगों को रहत मिलती हुई नही दिखाई दे रही है. लगातार देश भर में एटीम की लाइन में लोगों की मौत की खबरें आ रही हैं जिसे देखते हुए गोविन्दाचार्य ने ये फैसला लिया है.

सरकार ने आम लोगों को झटका देते हुए अब ये भी ऐलान कर दिया है की बैंक से ४००० की जगह सिर्फ २००० रूपये के नोट ही बदलवाए जा सकते हैं. गोविन्दाचार्य के इस फैसले पर जहाँ सोशल मीडिया पर लोगों का सपोर्ट मिल रहा है वहीँ मोदी समर्थक इसकी आलोचना करने में भी पीछे नहीं दिखाई दे रहे हैं.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here