government will make changes in bank safeguards measures every 3-4 years

जल्द ही 100 रुपये के नए नोट बाजार में आने वाले हैं इसका मतलब ये नहीं कि पुराने नोट बंद हो जायेंगे. पुराने नोट मार्केट में पहले की तरह ही चलते रहेंगे लेकिन नये नोट भी इसमें शामिल हो जायेंगे  आरबीआई के मुताबिक, 100 रुपये के नोट 2005 की महात्मा गांधी सीरीज में छापे जाएंगे। इसमें दोनों नंबर पैनलों पर कोई इनसेट अक्षर नहीं होगा और वर्तमान गवर्नर उर्जित आर. पटेल के हस्ताक्षर होंगे।

इसके पिछले भाग पर मुद्रण वर्ष 2016 लिखा होगा। बाकी सब महात्मा गांधी सीरीज-2005 के जैसे ही होंगे। गौरतलब है कि इससे पहले आरबीआई ने 50 और 20 रुपये के नए नोट जारी करने की घोषणा कर चुका है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को 500 और 1000 हजार रुपये पुराने नोट बंद करने का फैसला किया था। ये नोट 9 नवंबर रात 12 बजे से चलन से बाहर कर दिये गए थे। जिसके बाद 500 और 2000 रुपये के नए नोट चलन में लाए गए थे।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here