नई दिल्ली : बैंक और नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने भीम ऐप (भारत इंटरफेस फॉर मनी) को लेकर बड़ी बात कही है. जी हां, NPCI ने वित्त मंत्रालय से भीम ऐप पर रेफरल बोनस बढ़ाने की बात रखी है.
आपको बता दें कि भीम ऐप पर अभी जो रेफेरल अमाउंट दिया जा रहा है वह यूजर्स को लालचा नहीं पा रहा हैं कि यूजर्स फायदें को ध्यान में रखकर ऐप डाउनलोड कर लें.
सरकार ने कहा है कि वह इस अनुरोध पर विचार कर रही है और जल्द ही वह इस इंसेंटिव अमाउंट में चेंजिंग कर सकती है.
भीम ऐप का रेफरल बोनस :
फिलहाल भीम ऐप रेफरल बोनस के तहत अगर कोई भी व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को भीम ऐप डाउनलोड करने के लिए रेफेर करता है तो उस व्यक्ति को रेफेर करने के लिए 10 रुपए दिए जाते हैं, और जो इस एप को डाउनलोड करता है तो उसे 25 रुपए का शुरुआती कैशबैक दिया जाता है.
NPCI के एमडी एपी होटा ने कहा, ‘बीएचआईआईएम रेफरल बोनस अभी 10 रुपए है, जो हमें लगता है कि उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए बहुत कम है. हमने सुझाव दिया है कि सरकार इसे 25 रुपए तक बढ़ा दे ‘सरकार इस पर सकारात्मक विचार कर रही है और जल्द इस पर फैसला हो सकता है’. एपी होट ने यह भी कहा कि फिलहाल 40 से 50 फीसदी तक लेनदेन बीएचआईएम एप के जरिए हो रहा है.
जानकारी के लिए बता दें कि भीम ऐप यूपीआई इंटरफेस को यूज कर के लेनदेन की प्रक्रिया को सफल बनता है. नोटबंदी के बाद भीम एप को प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल ट्रांजेक्शन को आसान करने के लिए लॉन्च किया था.