पुराने साल को पीछे छोड़ते हुए अब नया साल आ चुका है, इस नये साल पर कई बड़े बदलाव होने वाले हैं. इन बदलावों में एक बदलाव आपके मोबाइल सिमकार्ड से भी जुड़ा हुआ है. दरअसल सभी टेलिकॉम कम्पिनियों ने सिम कार्ड से आधार लिंक करवाना अनिवार्य कर दिया है ऐसे में अब आप घर बैठकर अपने सिम को आधारकार्ड से लिंक करवा सकते हैं.
आज से आधार नंबर घर बैठे मोबाइल से जुड़ सकेगा, 14 कैरेट, 18 कैरेट और 22 कैरेट ज्वैलरी की हॉलमार्किंग जरूरी होगी। एसबीआई के खाताधारकों के लिए आज से नए नियम लागू होंगे, 6 बैंकों का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में विलय के बाद इन 6 बैंकों की चेकबुक आज से बेकार हो जाएगी। इन बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर और जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ रायपुर, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद और भारतीय महिला बैंक शामिल हैं।
इसके अलावा आज से डेबिट कार्ड से 2000 रुपये तक की खरीदारी पर चार्ज नहीं, यूरिया सब्सिडी अब सीधे किसानों के खातों में जमा होगी यूरिया लेने के लिए किसानों को आधार कार्ड दिखाना होगा और ई-कॉमर्स साइट पर प्रोडक्ट की एमआरपी पैकेजिंग के साथ दिखानी होगी।
Read Also: नौसेना का लड़ाकू विमान गोवा में दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचा पायलट
आधार नंबर घर बैठे मोबाइल से जोड़ने के लिए मोबाइल से 14546 डायल करना होगा। फिर अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा। नंबर दर्ज करने के बाद आपको वन टाइम पासवर्ड ओटीपी मिलेगा। ओटीपी डालने के बाद आपका नंबर घर बैठे वेरिफाई हो जाएगा। मोबाइल की वेरीफिकेशन करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2018 है।