नई दिल्ली, (राज लक्ष्मी मल्ल) : सब्सिडी वाले रसोई गैस के मूल्य को लेकर खबर हैं कि सोमवार को दो रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई. जबकि राशन में बिकने वाला मिट्टी तेल के मूल्य में 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. आपको बता दे सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार देश के राजधानी दिल्ली में एलपीजी के मूल्य में 1.87 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है.
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने यह जानकारी दी है कि दिल्ली में 14.2 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 631 रुपये का हो गया है, जबकि पहले 723 रुपये का था. इसके अलावा कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 144.50 रुपये की कमी की है. अब 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1121 रुपये हो गई है.
इससे पहले तेल कंपनियों ने लगातार आठ महीने तक रसोई गैस के मूल्य में 2 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की थी. यह बढ़ोतरी इसलिए की जा रही है ताकि धीरे-धीरे सब्सिडी खत्म किया जा सके.
दूसरी तरफ सब्सिडी वाले मिट्टी तेल के मूल्य में 0.26 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. मुंबई में अब केरोसिन का मूल्य 19.55 रुपये प्रति लीटर होगा। जेट ईंधन एविएशन टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) के मूल्य में 0.4 फीसदी की आंशिक कटौती की गई है. तेल कंपनियों ने कहा कि इससे पहले 1 अप्रैल को एटीएफ के मूल्य में 5.1 फीसदी की कटौती की गई थी.