आधार लिंक करवाने के लिए लोगों में हडकंप मचा हुआ है इसी को देखते हुए सरकार ने इसे लिंक करवाने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. बता दें सरकार ने विशिष्ट पहचान संख्या आधार कार्ड को लघु बचत योजनाओं से सम्बद्ध करने की समय सीमा तीन महीने बढ़ाकर 31 मार्च 2018 कर दी है।
इस बारे में वित्त मंत्रालय की तरफ से अधिसूचना जारी की गयी है. इसके अनुसार डाकघर बचत व किसान विकास पत्र जैसी लघु बचत योजनाओं से आधार को सम्बद्ध करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2017 से बढ़ाकर 31 मार्च 2018 की गई है।
Read Also: जेल में लालू प्रसाद यादव करेंगे ये काम, बदले में मिलेंगे इतने रुपये जिसपर नहीं होगा यकीन
उल्लेखनीय है कि सरकार बैंक जमाओं, मोबाइल नंबर लेने तथा कई अन्य सेवाओं के लिए आधार के इस्तेमाल पर जोर दे रही है ताकि बेनामी सौदों व काले धन पर लगाम लगाई जा सके। इसके अनुसार जमाकर्ताओं को खाता खोलते समय व प्रमाण पत्र खरीदने के समय आधार संख्या दर्ज करानी होगी।