अपने बयान से उपजे विवाद पर सफाई देते हुए राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि मेरी मंशा किसी को ठेस पहुंचाना नहीं है। हमें गर्व है कि हमारे मुख्यमंत्री क्राइम और करप्शन के प्रति जीरों टॉलरेंस रखते हैं और जिन्होंने कानून व्यवस्था सुधारी है। हमें गर्व है कि बिहार में ऐसे मुख्यमंत्री हैं।
उन्होंने कहा कि एक कहावत है कि अगर किसी को चांद दिखाओं तो लोग अंगुली देखते रह जाते हैं। वे चांद नहीं देख पाते। उन्होंने पटना पुलिस की भी सरहना की। राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एनआइटी के दीक्षांत समारोह में ये बाते कहीं।
गौरतलब है कि श्री मलिक ने कुछ दिन पहले छात्र संघ के कार्यक्रम में लड़कियों के उत्पीड़न के मामले में उनसे सीधा संपर्क करने की बात कहीं थी। उनके इस बयान से बिहार की राजनीति बहुत गरमा गई थी और सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने होने लगे थे। मलिक ने कहा कि ऐसे दो-तीन मामले आए थे जिसमें हमने सरकार और प्रशासन के माध्यम से हस्तक्षेप किया था ।मेरा इरादा कोई आलोचना करने का नहीं था, और न ही समानान्तर पुलिस हेडक्वार्टर खोलने का था। लेकिन पिछले चार-पांच दिनों में इस बात का बहुत दुरूपयोग हुआ है।