महोत्सव के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी पूर्ववर्ती सरकार के नक्से कदम पर चलते दिख रहे हैं. सैफई महोत्सव की तर्ज पर योगी आदित्यनाथ गोरखपुर महोत्सव करा रहे हैं. अंतर सिर्फ इतना है कि सैफई महोत्सव यादव परिवार का पारिवारिक कार्यक्रम हुआ करता था, वहीं गोरखपुर महोत्सव का आयोजन राज्य सरकार करा रही है. यह महोत्सव गुरुवार से शुरू होकर शनिवार को खत्म होगा. बताया जा रहा है कि यूपी के राज्यपाल राम नाइक महोत्सव का उदघाटन करेंगे. वहीं शनिवार के कार्यक्रम में सीएम योगी के मौजूद रहने की संभावना है.
इस महोत्सव के लोगो में गोरखनाथ मंदिर और नाथ-मत के संस्थापक गोरखनाथ की तस्वीर भी है. इसमें गौतम बुद्ध और संत कबीर की तस्वीर को भी शामिल किया गया है. गोरखपुर महोत्सव के लोगो की टैगलाइन है- आरोह तमसो ज्योति. इस महोत्सव में मेगा ट्रेड फेयर से लेकर कई प्रकार के कार्यक्रम और गतिविधियां होंगी. शहर व जिले के कई बड़े अधिकारी आयोजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं.
इस कार्यक्रम में मनोरंजन के लिए कल्चरल ईवनिंग का आयोजन भी किया जाना है, जिसमें भोजपुरी नाइट और बॉलीवुड नाइट का भी आयोजन होगा. आयोजकों के मुताबिक इसमें गायक शान, गायिका व पदमश्री से सम्मानित मालिनी अवस्थी और अभिनेता रवि किशन शिरकत करेंेगे. महोत्सव में तीसरे दिन गोरखुपर मंदिर में भजन संध्या होगी, जहां अनूप जलोटा और अनुराधा पौडवाल अपनी प्रस्तुति देंगे. ज्यादातर कार्यक्रम गोरखपुर यूनिवर्सिटी में होंगे या फिर गोरखपुर मंदिर में.
गौरतलब है कि 1997 से ही प्रति वर्ष दिसंबर में मुलायम सिंह के गांव में सैफई महोत्सव का आयोजन होता रहा है. बॉलीवुड के कलाकारों के रंगारंग कार्यक्रमों के कारण यह आयोलजन हमेशा सुर्खियों में रहा है. हालांकि इस साल सैफई महोत्सव का आयोजन नहीं हुआ.