जांच एजंसियों ने बेंगलुरु इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर एक शख्स को ढाई किलो सोने की बिस्किट के साथ पकड़ा है। पकड़ा गया शख्स प्लेन के टॉयलेट में छुपाकर सोने चांदी की समग्लिंग करता है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान डेनियल भम्बानी के तौर पर हुई है। जो मुंबई में सोने और करंसी की स्मगलिंग करने वाले गिरोह का सदस्य बताया जा रहा है। पूछताछ में आरोपी ने कई अहम् खुलासे किये हैं, जिसे सुनकर जांच एजंसियां भी हैरान रह गई ।
अधिकारियों कि मानें तो, बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर सिंगापुर से वाया अहमदाबाद होते हुए एक फ्लाइट बेंगलुरु लैंड हुई थी। फ्लाइट रेवेन्यू इंटेलिजेंस के अधिकारीयों को एक शख्स पर शक हुआ तो उन्होंने उसे पूछताछ के लिए रोका। जब जांच कि गई तो उसके पास से २.5 किलो सोने की बिस्किट मिली। गिरफ्तार आरोपी डेनियल भम्बानी सुरक्षा अधिकारीयों की आँखों में धुल झोंककर आसानी से बाहर निकलने की फ़िराक में था। लेकिन सुरक्षा अधिकारीयों की तेज नज़रों से वह बच नहीं पाया और उन्होने उसे धर दबोचा।
गिरफ़्तारी के बाद पूछताछ में डेनियल भम्बानी ने चौंकाने वाले खुलासे किये है। इस पूछताछ में अधिकारीयों को स्मगलिंग के वो तरीके पता चले जिसके बारे में किसी ने सोचा तक नहीं था। बताया जा रहा है कि बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर आई इंडिगो की फ्लाइट के टॉइलट में जाकर आरोपी ने सोना निकालकर पैसा रख दिया था। जिसके बाद अहमदाबाद से बेंगलुरु के लिए यह फ्लाइट डोमेस्टिक फ्लाइट बन गई। तो ऐसे में डोमेस्टिक पैसेंजर्स के लिए किसी तरह की चेकिंग नहीं होने का फायदा उठाकर आरोपी आसानी से निकलने की फिराक में था।
वहीं गिरफ्तारी के बाद डेनियल रेवेन्यू इंटेलिजेंस के अधिकारीयों को अपने एक सहयोगी पंकज के पास ले गया, जो डिपार्चर लॉन्ज में उसका इंतजार कर रहा था। जो कि वह उसी इंडिगो फ्लाइट से सिंगापुर वापस जाने वाला था। जिसके बाद अधिकारी फ्लाइट के पीछे हिस्से के टॉइलट में भी गए जहां डेनियल ने प्लेन का पैनल खोलकर 2 लाख डॉलर यानी तक़रीबन 1।5 करोड़ रुपये छिपा कर और उसे काले टेप से बांध रखे थे
पंकज और डेनियल पूछताछ में पता चला कि वे महाराष्ट्र के ठाणे के उल्हासनगर के एक गैंग से जुड़े हुए हैं। इस दौरान वेन्यू इंटेलिजेंस के अधिकारीयों ने उस शख्स को दर दबोचा.जिसने ऐरोनॉटिकल टूल्स की मदद से सोने और पैसों की स्मगलिंग करने का गुनाह कबूल कर लिया है। लेकिन इस मामले में जो चीज सबसे चुकाने वाली है वो ये है कि इस स्पेशल टूलस के इस्तेमाल से यात्रियों की जान पर आफत भी आ सकती है। जिसके बारे में एयरलाइनस को भी सूचित कर दिया गया है।