आज से मार्च का महीना शुरू हो रहा है लेकिन अगर आपने गौर किया होगा तो पाया होगा कि इस बार मार्च की शुरुआत में कुछ ज्यादा ही गर्मी है जबकि पिछले सालों में ऐसा नहीं होता था. जानकारी के मुताबिक़ ग्लोबल वार्मिंग की वजह से ऐसा हो रहा है और पिछले 50 सालों के मुकाबले इस साल मार्च से लेकर मई तक तापमान सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहने की संभावना है, और अगर ऐसा होता है तो गर्मी का भयंकर प्रकोप देखने को मिलेगा.
बता दें कि बढ़े हुए तापमान का असर सबसे ज्यादा उत्तर भारत में देखने को मिलेगा और इस साल गर्मी के सभी रिकॉर्ड टूट सकते हैं. दिल्ली और दिल्ली से जुड़े हुए इलाकों में भीषण गर्मी पड़ने वाली है.
मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा तापमान रह सकता है, जबकि पहाड़ी राज्यों में शामिल हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा तापमान रह सकता है।
विभाग के अनुमान में कहा गया है कि दिल्ली में तापमान और ज्यादा परेशान कर सकता है। दिल्ली और हरियाणा के कुछ इलाकों में तापमान सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहने के अनुमान हैं। मार्च, अप्रैल और मई के बीच ‘हीट वेव जोन’ में तापमान अपने अधिकतम स्तर पर पहुंच सकता है।
Read Also: 50 करोड़ से ज्यादा एनपीए की जांच करेंगे बैंक
ठंड खत्म हो चुकी है और गर्मी ने भी दस्तक दे दी है। अब आंधियों का दौर चलेगा। मौसम विभाग के अनुसार, चार मार्च को सुबह दिल्ली में आंधी आएगी जिसकी वजह से तापमान में कमी आएगी। इससे पहले तीन मार्च यानी होली के तुरंत बाद बादल भी छाएंगे। हालांकि मौसम का हाल देने वाली एक वेबसाइट ने 4 मार्च को बारिश की संभावना भी जताई है।