कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ओलांद के बयान पर अपनी सफाई पेश करे. गौरतलब है कि तीन दिन पहले फ्रांस के राष्ट्रपित ओलांद ने राफेल सौदे को लेकर पीएम मोदी को ‘चोर’ कहा था. ओलांद के इस बयान के बाद से सियासी गलियारो में घमासान मचा हुआ है.
आपको बता दें कि आज राहुल गांधी ने अमेठी में एक रैली को संबोधित किया यहां पर उन्होंने पीएम मोदी के 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान हर साल 2 करोड़ रोजगार युवाओ को देने के मसले को भी हवा देते हुए उन पर जमकर निशाना साधा.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री हर जगह भाषण दे रहे हैं, लेकिन राफेल डील और अनिल अंबानी पर कुछ नहीं बोल रहे है, क्योंकि देश के चौकीदार ने अनिल अंबानी से चोरी करवाई है.
गौरतलब है कि ओलांद के बयान से सियासी गलियारों में सियासत शुरु हो गई है. एक तरफ जहां विपक्षी पार्टी लगातार सत्तारुढ पार्टी बीजेपी पर हमलावर है तो वहीं बीजेपी के केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इन सभी आरोपों को निराधार करार दिया है.