दुनिया भर में अपने शेर ओ कलाम और खास अंदाज़ के लिए विशिष्ठ पहचान रखने वाले शायर डॉ राहत इंदौरी के लिए वैसे तो कई ग्रंथ लिखे जाएं तो कम हैं। उनकी जिंदगी वैसे तो मंच और मुशायरों के आसपास बिखरी पड़ी है लेकिन कुछ ऐसे लम्हात भी हैं, जो बहुत ही पर्सनल हैं। उन्हीं क्षणों को मैंने शब्दों में कैद करने की कोशिश कर एक किताब की शक्ल दी है। राहत : अज़ीम फनकार बेमिसाल इंसान नामक ये दस्तावेज आपकी पेश ए नज़र है।
इसको पढ़कर अपनी टिप्पणी ज़रूर भेजिए, ताकि अगले अंकों में इसका इसका सुधार किया जा सके।

Adv from Sponsors