देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसे सुनकर आप हैरान रह जायेंगे. मामला गाजियाबाद में ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र का है. जहां शराब पीने का शौक दूल्हे को भारी पड़ गया और बिना दुल्हन के ही बारात लेकर वापस लौटना पड़ा.
मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद में ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली एक युवती की शादी दिल्ली के रोहिणी इलाके के युवक के साथ तय हुई थी. तय समय पर बैंड बाजे के साथ बारात भी पहुंची. लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था.
दरअसल दुल्हन के घर बारात लेकर पहुंचे दूल्हे को जब जयमाला के लिए स्टेज पर बुलाया गया तो वह शराब के नशे में होने के कारण खड़ा तक नहीं हो सका. दूल्हे की ये हरकत दुल्हन को नागवार गुजारी और उसने शादी से इनकार कर दिया. फिर क्या था दुल्हन के शादी से इंकार करते घर वालों के साथ-साथ बारातियों में भी हंगामा मच गया. दुल्हन की जिद्द के आगे मजबूर परिजनों ने दूल्हे को बारात के साथ ही बैरंग वापस लौटा दिया. इस घटना के बाद दुल्हन के पिता काफी चिंतिट नज़र आये. उन्हें अपने बेटी के भविष्य की चिंता खाए जा रही थी. लेकिन तभी उनके दूर के रिश्ते के युवक ने दुल्हन का हाथ थामने की बात कही. जिसके लिए दुल्हन के परिजन राजी हो गए. फिर पूरे विधि विधान और धूम धाम से दोनों की शादी कर दी गई.
वहीं दूसरी तरफ शराबी दूल्हे से शादी से इनकार करने पर इलाक़े के लोग दुल्हन की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही लोग उस युवक की सरहाना करते नहीं थक रहे हैं जिसके ऐन मौके पर समाने आकर दुल्हन का हाथ थाम लिया.