नई दिल्ली : योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा और उनके सम्मान को लेकर वैसे तो बड़े-बड़े वादे करती हैं लेकिन जब बात इन वादों को पूरा करने की आए तो हाथ खड़ा करने में भी योगी सरकार का कोई जवाब नहीं है. जी हाँ उत्तर प्रदेश में तानाशाही शासन चल रहा है ऐसा हम नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की जनता को लगने लगा है. और इस तानाशाही शासन में सरकार के खिलाफ जाने वालों को जेल में सड़ाया जा रहा है.
दरअसल हाल ही में लखनऊ में एक कार्यक्रम में शरीक होने जा रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गाड़ी के सामने कुछ युवक और युवतियों ने प्रदर्शन किया था साथ ही काले झंडे भी दिखाए थे. इन्हीं युवतियों में एक नाम अपूर्वा वर्मा का भी है जो माडलिंग के क्षेत्र में एक जाना माना नाम हैं साथ ही मिस उत्तर प्रदेश भी रह चुकी हैं.
अब उत्तर प्रदेश में ऐसा शासन आ गया है जिसमें अपने हक़ की आवाज़ उठाने वाले लोगों को जेल भेज दिया जाता है ऐसा ही कुछ अपूर्व के साथ भी हुआ है दरअसल जब से अपूर्व ने योगी की गाडी के सामने काले झंडे दिखाए हैं तभी से उन्हें जेल में रखा गया है और तब से अब तक 9 दिन का समय बीत चुका है लेकिन अपूर्व अभी तक जेल से बाहर नहीं आ सकी हैं.
अपूर्वा 22 साल की हैं. वह काला झंडा लेकर सीएम के गाड़ी के आगे आ गई थीं, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। पिछले दिनों सहारनपुर में हुए दंगे को लेकर अपूर्वा ने अपने साथियों के साथ प्रोटेस्ट करते हुए सीएम योगी के सामने काले झंडे दिखाकर अपना विरोध जताया था। जिसके बाद हजरतगंज पुलिस ने बेटी को उसके साथियों समेत गिरफ्तार कर लिया। साल 2016 में अपूर्वा मिस यूपी चुनी गयीं थीं.