नई दिल्ली : हरियाणा सरकार की पत्रिका ‘हरियाणा संवाद’ के मार्च महीने के अंक में अंतिम पेज पर प्रकाशित एक तस्वीर ने हरियाणा सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. दरअसल इस तस्वीर में एक महिला को दिखाया गया है जिसने घूंघट ओढ़ रखा है. इस महिला के फोटो में घूंघट रखने को हरियाणा की शान बताया गया है. लेकिन इस तरह से घूंघट का प्रचार करके सरकार ने अपनी मुश्किलें बढ़ा ली हैं. इस तस्वीर के साथ लिखा गया है, ‘घूंघट की आन-बान, म्हारे हरियाणा की पहचान।’
इस तस्वीर के सबके सामने आने के बाद आब पूरे देश में हरियाणा सरकार की मिटटी-पलीत हो गयी है. हर तरफ लोग इस तस्वीर की आलोचना कर रहे हैं. आज़ादी के इतने साल बाद भी आज भी हरियाणा में महिलाओं को बिना घूंघट के बाहर निकलने की आज़ादी नहीं है और ऊपर से सरकार की बेशर्मी तो देखिये पर्दा प्रथा को आन बाण और शान बताया जा रहा है. इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर तेज़ी से शेयर किया जा रहा है.
जींद के गांव बीबीपुर के पूर्व सरपंच और जागरूक समाजसेवी सुनील जागलान ने घूंघट को हरियाणा की शान और पहचान लिखने पर कहा, ‘दरअसल सरकार एक तरफ तो बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है, दूसरी ओर घूंघट को बढ़ावा देने वाली बातें की जा रही हैं। कहां तो हम पर्दा प्रथा खत्म करने के लिए दिन-रात प्रयासरत हैं, और कहां सरकार घूंघट को बढ़ावा दे रही है।’ इस मामले को लेकर कुछ संगठनों ने सरकार से स्पष्टीकरण की मांग की है।