चौथी दुनिया ब्यूरो: समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने गाजीपुर में दोपहर एक बजे मंच से चुनाव का आगाज़ किया इस दौरान उनके साथ शिवलाप यादव, गायत्री प्रजापति भी मौजूद रहे. इससे पहले समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने आगे बैठने की होड़ में जमकर हंगामा भी किया जिसे पुलिस ने किसी तरह शांत करवाया।
मुलायम सिंह यादव ने मंच से अपने भाषण में कई मुद्दों पर बात की साथ ही उन्होंने यह भी कहा की प्रधानमंत्री को घमंड हो गया है, नोटबंदी के चलते सभी आम नागरिको को दिक्कत हो रही है और भाजपा ने ही सब बर्बाद किया है. सरकार को आम आदमी की तकलीफ से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ रहा है.
चुनावी आगाज के दौरान शिवपाल यादव ने भी मंच सम्हाल इस दौरान उन्होंने कहा की नोटबंदी करके प्रधानमंत्री मोदी ने दुखी किया है। शिवपाल ने कहा की एक तरफ जहा समाजवादी है तो वही दूसरी तरफ समाजघाती है. लोकबन्धु राजनरायन के जन्मदिन पर वीरो की धरती को नमन करते हुए शिवपाल ने अनुरोध किया कि हमेशा नेता जी के आवाज पर पूर्वांचल उठा है।
इस रैली में मुलायम सिंह यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री राम नरेश यादव काे श्रद्धांजलि दी और उनके द्वारा किये गए योगदान को याद किया। रैली में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मौजूद नहीं थे. सब के प्रवक्ता ने बताया की रैली में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के शामिल होने की कोई योजना नही थी. वही सपा के राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष इस रैली में मौजूद रहे.