मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर विकास दुबे को गुरुवार की सुबह अभूतपूर्व सुरक्षा के बीच कानपुर लाया गया और यूपी एसटीएफ के काफिले की एक कार के हाईवे पर पलट जाने से उनकी मौत हो गई। काफिला बर्रा पुलिस घेरे में पहुंचने के बाद कानपुर में घटना की सूचना मिली। सूत्रों ने कहा कि जिस वाहन में विकास बैठा था, वह सड़क पर स्किड होने के बाद पलट गया।
इस बीच, प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि घटना स्थल से कई राउंड फायरिंग सुनी गई जिसके बाद कार पलट गई।
जैसे ही विकास को वाहन से बाहर निकाला गया, उसने एसटीएफ टीम से राइफल छीन ली और पुलिस पर गोली चलाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि जवाबी गोलीबारी में वह घायल हो गए।
यहां पर नेताओं और राजनेताओं ने विकास दुबे मुठभेड़ पर प्रतिक्रिया दी है
दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचाई गयी है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 10, 2020
सरकार को पलटने से बचाने के लिए कार का पलटना जरूरी था।#vikasDubeyEncounter
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) July 10, 2020
मैं शिवराज जी से विकास दुबे की गिरफ़्तारी या सरेंडर की न्यायिक जॉंच की मॉंग करता हूँ। इस कुख्यात गेंगस्टर के किस किस नेता व पुलिसकर्मियों से सम्पर्क हैं जॉंच होना चाहिए। विकास दुबे को न्यायिक हिरासत में रखते हुए इसकी पुख़्ता सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए ताकि सारे राज़ सामने आ सकें
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 9, 2020