gangster-abu-salem-behaviour-corurt-room

नई दिल्ली: साल 1993 में मुंबई में हुए दहला देने वाले धमाके मामले में आज ऐतिहासिक दिन है। मुंबई की स्पेशल टाडा कोर्ट ने दोषी अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम और साथी करीमुल्लाह खान को उम्रकैद की सजा सुना दी है. टाडा कोर्ट के इस फैसले के बाद सभी देशवासियों के लिए ये एक ख़ुशी की खबर आई है. अब हम आपको बताने वाले हैं कि इस फैसले की सुनवाई के दौरान अबु सलेम ने कोर्ट में कैसा बर्ताव किया.

आपको बता दें कि जब अबू सलेम की सजा का ऐलान कर रहे थे तब अबू सलेम बड़ी शान्ति के साथ खड़ा होकर सब कुछ सुन रहा था. लेकिन जब जज ने उम्र कैद की सजा सुना दी तब सलेम कोर्ट में बेंच पर बैठ गया.

जज के सजा सुनाए जाने के बाद करीमुल्लाह शेख की आंखों में आंसू आ गए. वहीँ ताहिर मर्चेंट और फिरोज की महिला रिश्तेदार सजा का ऐलान होते ही कोर्ट में बेहोश हो गईं.

आपको बता दें कि 12 मार्च 1993 में मुंबई में सीरियल ब्लास्ट हुए थे, जिसमें 257 लोगों की मौत हो गई थी और 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इस हमले में दोषी पाए गए आरोपियों में पुर्तगाल से 2005 में प्रत्यर्पित कर लाया गया माफिया डॉन अबू सलेम, मुस्तफा दोसा, मोहम्मद ताहिर मर्चेट, करीमुल्लाह खान, रियाज सिद्दीकी और फिरोज अब्दुल राशिद खान शामिल हैं. मुस्तफा को संयुक्त अरब अमीरात से प्रत्यर्पित कर लाया गया था, जिसकी हाल ही में मौत हो गई है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here