उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा कि राम जन्मभूमि ट्रस्ट अयोध्या के नाम पर कथित तौर पर एक अवैध वेबसाइट बनाने और राम मंदिर निर्माण के बहाने लोगों से लाखों रुपये ठगने वाले पांच लोगों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया।
बयान में कहा गया है कि नोएडा साइबर पुलिस थाने और लखनऊ साइबर अपराध मुख्यालय की संयुक्त टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने कहा, “आरोपी ने श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट अयोध्या के नाम से एक वेबसाइट बनाई थी और अयोध्या में राम मंदिर के लिए स्वेच्छा से योगदान देने वाले दाताओं के लिए बैंक खाता संख्या वेबसाइट पर डाली थी।”
उन्होंने दानदाताओं से लाखों रुपये ठगे। उन्होंने चंदा देने वाले लोगों का भरोसा नहीं तोड़ा बल्कि ठगी के काम के लिए अवैध रूप से एक वेबसाइट भी बनाई थी।
पकड़े गए लोगों की पहचान आशीष गुप्ता (21), नवीन कुमार सिंह (26), सुमित कुमार (22), अमित झा (24) और सूरज गुप्ता (22) के रूप में हुई है।
अधिकारियों ने कहा कि उनमें से तीन उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के हैं और दो बिहार के सीतामढ़ी के हैं, लेकिन ये सभी वर्तमान में नोएडा से सटे पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर में रह रहे थे।
उन्होंने बताया कि यूपी पुलिस की टीम ने गिरोह के पास से पांच मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और आधार कार्ड की 50 फोटोकॉपी समेत अन्य को जब्त किया है।