four national players died in delhi-panipat highway bus accident

दिल्ली-पानीपत हाइवे पर भीषण कार हादसा हो गया है जिसमें पावर लिफ्टिंग के 4 नेशनल खिलाड़ियों की मौत हो गयी है जबकि दो खिलाड़ी बुरी तरह से ज़ख़्मी हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है और हालत बेहद गंभीर है. यह हादसा नरेला के पास सिंधू बॉर्डर पर हुआ है.

इस हादसे में दोनों घायल खिलाड़ियों को पहले नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, लेकिन हालात गंभीर होने की वजह से शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.

यह हादसा सुबह करीब 4:30 बजे हुआ. ये हाईवे चंडीगढ़ तक जाता है. बताया जा रहा है कि पावर लिफ्टिंग के 6 खिलाड़ी स्विफ्ट डिजायर कार से पानीपत की ओर जा रहे थे. ये घने कोहरे की वजह से कार का बैलेंस बिगड़ गया. कार पहले डिवाइडर से टकराई, उसके बाद खम्भे से. ये टक्कर इतनी तेज थी कि 4 खिलाड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई.

खिलाड़ियों की कार से पावर लिफ्टिंग की किट भी मिली है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि ये लोग शायद कहीं खेलने जा रहे थे. लेकिन जांच और परिवार के लोगों से बातचीत के बाद पूरे मामले का पता चल पाएगा.

Read Also: मुंबई के सिनेविस्टा स्टूडियो में लगी आग में झुलसकर साउंड इंजीनियर की मौत

जानकारी के मुताबिक़ घायल खिलाड़ियों में वर्ल्ड चैंपियन रहे सक्षम यादव और बाली की हालत गंभीर है. मृतक खिलाड़ियों की पहचान हरीश, टीकमचंद और सूरज के तौर पर हुई है, जबकि अभी एक की पहचान नहीं हो पाई है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here