सौरव गांगुली ‘दिल को मज़बूत’ बनाने का दावा करने वाले ‘फ़ॉर्चून तेल’ के ब्रांड ऐम्बैसडर हैं और उनके ही दिल की तीन धमनियों में रुकावट के कारण दिल का ऑपरेशन करवाना पड़ रहा है।
इससे हमें सबक़ क्या मिला ? जो खाद्य पदार्थ टीवी विज्ञापनों पर बड़े दावे करके बेचे जाते हैं, वो हमारी सेहत के लिए हानिकारक होते हैं ।
भारत के मशहूर बैड्मिंटन खिलाड़ी फुलेला गोपीचंद ने मोटी कमाई के प्रस्ताव वाला कोका कोला का विज्ञापन करने से मना कर दिया था। ये कहकर कि “ जिस पेय को हानिकारक जानकर मैं प्रयोग नहीं करता उसका विज्ञापन करके दूसरों की सेहत क्यों बिगाड़ूँ ? “ तब मैंने अपने साप्ताहिक कॉलम में इस पर लिखा था ।
प्रश्न है कितने टीवी चैनल्ज़ या मीडिया प्रकाशनों ने फुलेला के इस बलिदान को देश के सामने एक आदर्श के रूप में प्रचारित किया था ? मीडिया पर छाए रहने वाले व भारत में महानायक बने कितने सितारों में ये नैतिकता है ?
इसलिये किसानों से सीधे प्राप्त अन्न, दाल, चावल, फल, सब्ज़ी , दूध व तेल का ही प्रयोग करें।
विनीत नारायण