आज भूतपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जन्मदिवस है. आज वे 86 साल के हो गए. वे यूपीए-1 और यूपीए-2 में लगातार दो बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं. उनके जन्मदिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और अनेक नेताओं ने उन्हें बधाई दी है.
जब कभी-भी मनमोहन सिंह का जिक्र किया जाता है तो उनके द्वारा किए गए वो तमाम काम याद आ जाते है, जो कि न केवल हमारे देश के लिए फायदेमंद साबित हुए बल्कि जिन्होंने विश्व पटल पर भी अपनी एक अलग पहचान बनाई. आइए नजर डालते हैं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के द्वारा किए गए चार कामों के बारे में.
- नई आर्थिक नीति.
वैसे तो भूतपूर्व प्रधानमंत्री का नाम जहन में आते ही नब्बे का दशक याद आ जाता है, जब हमारा देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा था. तब मनमोहन सिंह हमारे देश के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभरे थे. हमारे देश को आर्थिक मंदी से उबारने के लिए उन्होंने अथक प्रयास किए. नीजिकरण, वैश्वीकरण और उदारीकरण की नई आर्थिक नीति उन्हीं की ही देन है, जिसके बलबूते पर ही हमारा देश उस आर्थिक मंदी से उबर पाया था.
- मनरेगा
मनरेगा(महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम) का इजाद भी भूतपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ही किया था. देश को बेरोजगारी के जंजाल से बचाने के लिए ये योजना मील का पत्थर साबित हुई थी. इतना ही नहीं अतराष्ट्रीय स्तर पर विशेषज्ञों ने इस योजना की तारीफ भी की थी. इस योजना के तहत साल में 100 दिन का रोजगार और न्यूनतम मजदूरी 100 रुपए तय की गई थी. जो देश को बेरोजगारी से बचाने के लिए बेहद कारगर साबित हुई थी.
- आधार योजना
आज सुप्रीम कोर्ट ने आधार की वैधानिकता को बरकरार रखा है. इस महत्वकांक्षी योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ही की थी. इतना ही नहीं इस योजना की तारीफ यूएन ने भी की था. यूएन ने कहा था कि आधार योजना से भारत के नागरिकों को एक अलग पहचान मिली है.
- शिक्षा का अधिकार
शिक्षा का अधिकार जैसी महत्वाकांक्षी योजना का शुभआरंभ भी मनमोहन सिंह ने ही किया था. इस कानून के अन्तर्गत 6 से 14 साल तक के बच्चों के लिए शिक्षा को मुफ्त और अनिवार्य किया गया था. लोगों ने इस योजना की बहुत सराहना की थी.