जम्मू-कश्मीर पीपल्स मूवमेंट के अध्यक्ष और पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल को दिल्ली एयरपोर्ट पर रोके जाने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है. दरअसल कोर्ट ने शाह फैसल की अर्जी पर केंद्र सरकार को तलब किया है. मामले की सुनवाई शुक्रवार को होगी.
Shah Faesal,a former bureaucrat has moved a habeas corpus plea in Delhi High Court challenging his recent detention at Delhi airport. Court has sought response from Centre and fixed August 23 as the next date of hearing. (file pic) pic.twitter.com/QbUelVSElT
— ANI (@ANI) August 19, 2019
आपको बता दें कि बीते बुधवार को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट पर उन्हें युस वक्त हिरासत में ले लिया था जब वे विदेश जा रहे थे. जिसके बाद शाह फैसल ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर केंद्र सरकार को चुनौती दी थी. जिस पर अब कोर्ट ने केंद्र से जवाब मांगा है.