मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदर लाल पटवा का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. अटैक आने के बाद पटवा को निजी अस्पताल में ले जाया गया था लेकिन इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। पटवा की 92 साल थी।
पटवा जब सो रहे थे तभी उनको हार्ट अटैक आया जिसके बाद उन्हें उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. पटवा का अंतिम संस्कार नीमच जिले में उनके पैतृक गांव कुकडेश्वर में 29 दिसंबर को किया जाएगा.
सुंदर लाल पटवा साल 1980 में जनता पार्टी की सरकार के दौरान और साल 1990 में भाजपा की सरकार में दो बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में चुने गये थे।
वर्तमान में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा कि सुंदर लाल पटवा जी का निधन प्रदेश के लिए ऐसी हानि है जिसे कभी पूरा नही किया जा सकता है। शिवराजसिंह चौहान ने पटवा के निधन पर तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा कर दी है.