कटक: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले देशभर में राजनीतिक समीकरण बड़ी तेजी से बदल रही है, उड़ीसा में बीजू जनता दल (BJD) के पूर्व सांसद बैजयंत पांडा बीजेपी में शामिल हो गए हैं। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की उपस्थिति में पांडा ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।पांडा पूर्व में ओडिशा की केंद्रपाड़ा सीट से लोकसभा सांसद रह चुके हैं।इससे पहले वो 2000 से 2009 तक राज्यसभा के सांसद भी रह चुके हैं।

पांडा बीजेडी के तेज-तर्रार नेताओं में शुमार किए जाते थे। संसद की कार्यवाही में पांडा काफी सक्रीय रहते हैं संसद सत्रों के दौरान वो कई प्राइवेट मेंबर बिल लेकर आ चुके हैं। पांडा को 24 जनवरी 2018 को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निलंबित कर दिया था। इसके बाद मई 2018 में पांडा ने बीजेडी छोड़ दी थी।

वही दूसरी बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से हैं जहां सीतापुर से बहुजन समाज पार्टी की पूर्व सांसद कैसरजहां अपने पति समेत कांग्रेस में शामिल हो गई.उन्होंने सोमवार को लखनऊ में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली.

इस मौके पर पूर्व सांसद कैसरजहां के साथ सैकड़ों की तदद में आए कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली. बता दें कि पूर्व सांसद कैसरजहां को बीएसपी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से निष्कासित कर दिया. सीतापुर में कैसरजहां की गिनती पार्टी के कद्दावर लोगों में होती थी.

Adv from Sponsors