Fog, snow, train, flight, late

नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से ठंड़ बढ़ गई है. ठण्ड की वजह से होहरा भी अपने चरम पर है जिसकी वजह से रेल और हवाई यातायात पर काफी प्रभाव पड़ रहा है. कोहरे के चलते दिल्ली आने-जाने वाली पांच ट्रेनें रद्द हैं जबकि 41 ट्रेन लेट हो गई है.

लगातार खराब होते हुए मौसम को देखते हुए 14 ट्रेनों की टाइमिंग में फेरबदल किया गया है. एक तरफ पहाड़ी इलाकों में बर्फ़बारी की वजेह से सेलानियों की ख़ुशी का ठिकाना नही है वहीं ट्रेन और हवाई जहाज़ से यात्रा करने वाले मुसाफिरों को कहीं आने जाने के लिए काफी लम्बा इंतज़ार करना पड़ रहा है.

लगातार तीन दिनों से खराब मौसम की वजह से बंद किये गये जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर आअज चौथे दिन भी मुसाफिरों के हाथ निराशा ही लगी क्यों की आज भी यह हाइवे बंद है. जिसकी वजह से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर ट्रकों की लंबी कतार लग गई है. वहीं उधम पुर बाइपास पर भी ट्रकों की लाइन लगी हुई है.

हाइवे बंद होने की वजह से पहाड़ी इलाकों से संपर्क कट गया है अब तो मुसाफिरों को इंतज़ार है की मौसम जल्दी से करवट ले और सड़क पर हालात सामान्य हो जाएँ.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here