road-accident-in-uttar-prad

उत्तर प्रदेश में घने कोहरे के चलते बड़ा हादसा हो गया है जिएमें हाइवे पर एक के बाद एक दस कारें आपस में टकरा गयी हैं. यह हादसा उन्नाव में बांगरमऊ के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ है जहाँ पर घने कोहरे की वजह से विज़िबिलटी जीरो हो गयी थी और इसी के चलते कार हादसा हुआ और फिर पीछे से आ रही कारें भे एक के बाद आपस में भिड़ती चली गयीं.

इस हादसे में अच्छी बात यह रही कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई हैं हालाकि लोग फिर भी घायल हुए हैं और उन्हें भारती करवा दिया गया है जहाँ पर उनका इलाज चल रहा है. बता दें कि जिस एक्सप्रेस वे पर यह हादसा हुआ है वहां पर सामान्य तौर गाड़ियों की रफ़्तार 100 किलो मीटर प्रतिघंटा के आस-पास रहती है ऐसे में कोहरे की वजह से हादसे की संभावना बढ़ जाती है.

Read Also: रेल दुर्घटनाएं रोकने के लिए, यूरोपीय सिस्टम से लैस होगी भारतीय रेलवे

यह कोई पहला मामला नहीं हैं जब कोहरे की वजह से एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की भिडंत हुई हो, इससे पहले सोशल मीडिया पर एक विडियो पर एक विडियो वायरल हुआ था जिसमें कोहरे की वजह से गाडिया एक के बाद एक भिड़ती चली जा रही थीं हालाकि इस हादसे में भी किसी को गंभीर चोट नहीं आई थी लेकिन कोहरे को ध्यान में रखते हुए सरकार को एक्सीडेंट रोकने के लिए एक्सप्रेस वे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने चाहिए.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here