देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बड़ा हादसा पेश आया है. जहां नाले की सफाई करने उतरे 5 कर्मचारियों की मौत हो गई है. घटना गाजियाबाद के सिहानीगेट क्षेत्र के नंदग्राम इलाके की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि मृतक आपस में रिश्तेदार थे और सभी बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले थे.
मिली जानकारी के मुताबिक सिहानीगेट क्षेत्र के नंदग्राम इलाके के कृष्णाकुंज में जल निगम की पाइप डाली जा रही है और सीवर का कम चल रहा है. ऐसे में ठेके पर काम कर रहे 2 कर्मचारी सीवर में उतरे थे. लेकिन जब काफी देर तक वे नहीं लौटे तो उनके बारे में पता करने के लिए 2 और कर्मचारी सीवर में उतर गए. इसके बाद इन कर्मचारियों का पता लगाने के लिए 1 और कर्मचारी को सीवर में भेजा गया.
ऐसे में जहरीली गैस के चलते सीवर में उतरे कर्मचारी बेहोश हो गये. जिसके बाद आनन फानन में इन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान सभी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सभी की मौत दम घुटने से हुई है. एसएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. घटना कैसे हुई? ये लोग किसके कहने पर सफाई के लिए उतरे थे? उनके पास सुरक्षा के उपकरण थे कि नहीं सब की जांच की जाएगी.
वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है.मुख्यमंत्री ने प्रबंध निदेशक को जांच के आदेश दिए हैं.