नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को एक क्षेत्रीय हवाई सम्पर्क योजना का शुभारम्भ करने जा रहे हैं जिसके तहत अब केवल 2500 रुपये प्रति सीट प्रति घंटे का किराया खर्च करके विमान में उड़ान भरी जा सकती है. इस योजना का नाम, मोदी उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) है और इसे शिमला से दिल्ली के बीच शुरू किया जाएगा.
इस योजना का शुभारम्भ करने का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा देना है. दरअसल, इस योजना का शुभारंभ साल 2016 में ही हो गया था। लेकिन अब इस साल इसका औपचारिक ऐलान हो जाएगा।
इस योजना के तहत ‘फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट’ विमान से करीब 500 किलोमीटर की एक घंटे की यात्रा या किसी हेलीकॉप्टर से आधे घंटे की यात्रा का हवाई किराया 2500 रुपये सीमित किया जाएगा।
पश्चिमी क्षेत्र में 24 हवाई अड्डे, उत्तरी क्षेत्र में 17, दक्षिणी क्षेत्र में 11 हवाई अड्डे, पूर्व में 12 और देश के पूर्वोत्तर में छह हवाई अड्डों को इस योजना के तहत जोड़े जाने का प्रस्ताव है।