नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया)। भारत और पाकिस्तान का तनाव हर दिन के साथ बढ़ता जा रहा है। जम्मू कश्मीर के कृष्णा घाटी में जबरदस्त फायरिंग देखने को मिल रही है। आपकी जानकारी के लिए के लिए बता दें पाक आर्मी प्रमुख जावेद बाजवा ने भी रविवार को एलओसी का दौरा किया। भारतीय सेना के मुताबिक, पाक की ओर से सुबह 8.45 से फायरिंग शुरू हुई । नौशेरा में चल रही इस फायरिंग का भारतीय सेना मुंह तोड़ जवाब दिया।
पिछले 72 घंटों में पाकिस्तान की ओर से सीमा पर 6वीं बार सीजफायर का उल्लंघन किया । इससे पहले जम्मू के नौशेरा सेक्टर की है, जहां पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई और मोर्टार दागे गए थे। जिस पर भारतीय सेना ने जोरदार पलटवार किया है। इसके पहले पाक रेंजर्स ने रविवार की सुबह करीब पौने दस बजे नियंत्रण रेखा से सटे राजौरी जिले के भीमबेर गली सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। इस दौरान उसने छोटे और ऑटोमैटिक हथियारों से गोलीबारी की।