fire-mumbai-marol-area-residential-building

अभी हाल ही में मुंबई के कमला मिल्स कम्पाउंड में एक पब में भीषण आग लग गयी थी जिसमें झुलसकर 14 लोगों की जान चली गयी है. इस घटना को लेकर हर तरफ हडकंप मचा हुआ है लेकिन अब मुंबई की एक रिहाइशी बिल्डिंग में आग लग गयी है जिसमें 4 लोगों की जान चली गयी है.

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को सुबह के समय मरोल चर्च रोड पर मैमून आवासीय बिल्डिंग में आग लग गई जिसकी चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। यह आग काफी भीषण थी, इस आग की चपेट में कई और लोग आ सकते थे लेकिन दमकल कर्मियों की सूझबूझ के चलते 7 लोगों की जान बचा ली गयी है.

इस बिल्डिंग में लगी आग के कारणों के बारे में अभी तक कुछ भी पता नहीं चल सका है. मुंबई में आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी कई भीषण घटनाएं हो चुकी हैं. बता दें कि रिहाइशी बिल्डिंग में आग लगने की वजह से जिन लोगों की मौते हुई हैं उनमें से ज़्यादातर की मौत दम घुटने से हुई है.

Read Also: क्या आप जानते हैं नये साल से बदल चुके इन नियमों के बारे में

सभी घायलों को कुपर और मुकुंद  अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया है, आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है. इससे पहले की कोई कुछ कर पाता, देखते-देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया. चश्मदीदों के मुताबिक इमारत के अंदर फंसे लोग बचाओ-बचाओ चिल्ला रहे थे लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. लोगों का आरोप है कि फायर ब्रिगेड अगर समय पर आ जाता तो इतनी बड़ी दुर्घटना नही होती.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here