दिल्ली की ये वारदात उन लोगों के लिए सबक है जो गाडी चलते वक़्त भी मोबाइल पर मशगूल रहते हैं। वो ये नहीं सोंचते है की उनकी ये भूल किसी के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। बस यही गलती एक पिता ने भी की जिसका पछतावा उसे पूरी ज़िन्दगी रहेगा। मोबाइल पर बात में मशगूल एक पिता ने अपने ही मासूम बच्चे पर कार चढ़ा दी, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
मामला देश की राजधानी दिल्ली का है, जहाँ बुनकर कॉलोनी में एक पिता ने गलती से अपने तीन साल के मासूम पर ही गाडी चढ़ा दी। पिता बच्चे को स्कूल से लेकर लौटा था। इसी बीचा उसका मोबाइल बजा और उसने फोन उठाने के लिए गाड़ी धीमी की। इसी बीच उसका मासूम बेटा कार से उतर गया और पिता मोबाइल पर लगा था। उसे समझ नहीं आया और वो गाड़ी बढ़ता चला गया और बच्चा उसी कार के नीचे आ गया। जिसकी वजह से इस 3 साल के मासूम की जान पर बन आयी।
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कार सवार तीन साल के मासूम को कार से उतारता है और इस बात पर ध्यान नहीं देता कि बच्चा कहां गया। वह अपने फोन में बिजी रहता है और गाड़ी आगे बढ़ा देता है। लापरवाही की वजह से सामने खड़ा बच्चा गाड़ी के नीचे आ जाता है।
जो वीडियो सामने आया है उसमे दिखाई दे रहा कि जैसे ही कार सवार ने मासूम को कुचला, पास में ही सड़क पर भागती आयी एक महिला ने तुरंत चिल्लाते हुए मासूम को उठाया और कार सवार पर चिल्लाने लगी। चीख-पुकार सुनकर जब शख़्स कार से उतरा तब भी वो फोन पर बिजी था। घटना के बाद वह तुरंत बच्चे को नज़दीक के दीपचन्द बन्धु अस्प्ताल में ले गया, जहां से बच्चे को एम्स में रेफर किया गया है।
बच्चे की हालत अभी भी बहुत नाजुक बनी हुई है। अस्प्ताल की तरफ से पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद भारत नगर थाने की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद कार सवार के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.