बेंगलुरू में रविवार को कांग्रेस विधायक मुनीरत्ना के घर के बाहर हुए धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई. शुरुआती जांच रिपोर्ट के मुताबिक यह धमाका केमिकल (रसायन) के जरिए किया गया. धमाके में रासायनिक तत्वों के इस्तेमाल की बात सामने आ रही है. बता दें कि रविवार की सुबह के करीब 9.15 बजे बेंगलुरू में कांग्रेस विधायक के घर के पास राजेश्वरी नगर में एक धमाका हुआ था.
#Karnataka: One person has died in an explosion outside the residence of Rajarajeshwari Nagar MLA, Munirathna, in Vyalikaval. Police is present at the spot, probe is underway. pic.twitter.com/EFGCLpMDt9
— ANI (@ANI) May 19, 2019
बेंगलुरू पुलिस कमिश्नर टी सुनील कुमार के मुताबिक इस धमाके में जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसका नाम वेंकटेश है जो धमाके के वक्त उसी रास्ते से गुजर रहा था. वेंकटेश वहीं का स्थानीय निवासी था और सड़क किनारे ही कोई छोटा-मोटा काम करता था. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है कि धमाका कैसा हुआ और बम को यहां किसने रखा था. मौके पर FSL की टीम को भी बुला लिया गया है.
T. Suneel Kumar, Bengaluru City Police Commissioner: A man named Venkatesh was killed in the blast that took place at 9.20 am today. FSL team has arrived at the spot, investigation is underway. #Karnataka pic.twitter.com/O8xexlXxyb
— ANI (@ANI) May 19, 2019
पुलिस कमिश्नर के मुताबिक जैसे ही धमाके की खबर मिली बम निरोधक दस्ते को घटना स्थल पर भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार जिस जगह यह धमाका हुआ वहां एक छोटा सा गड्ढा भी हो गया है.
बता दें कि कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के लिए पहले ही वोटिंग हो चुकी है. वहां कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन वाली सरकार है जिसमें आए दिन मतभेद की खबरें आती रहती हैं. ऐसे में चुनाव परिणाम आने से पहले कांग्रेस नेता के घर के बाहर इस तरह धमाका होना सुरक्षा के दावों पर गंभीर सवाल खड़ा करता है.