भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी को रूटीन चेकअप के लिए सोमवार को एम्स में भर्ती कराया गया गया था। बता दें कि अस्पताल में भर्ती कराए जाने बाद अस्पताल में दिग्गज नेताओं और मीडिया का जमावड़ा लग गया था. मंगलवार को अस्पताल की तरफ से अटल बिहारी वाजपेयी का मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया जिसमें उनकी हालत सामान्य बताई गयी हैं लेकिन उन्हें अस्पताल में ही रहना पड़ सकता है.
Read Also: भय्यू महाराज ने की आत्महत्या, एक हाई-प्रोफाइल संत का दुखद अंत
मेडिकल बुलेटिन जारी करने के बाद चिकित्सकों ने जानकारी दी थी कि वाजपेयी की हालत स्थिर है और उन्हें एंटी बायोटिक्स दिये जा रहे हैं इसके साथ ही यह भी कहा गया कि जब तक उनकी हालत सामान्य नहीं हो जाती है तब तक उन्हें अस्पताल में ही भर्ती रहना पड़ेगा।
Read Also: कांग्रेस के एजेंडे में किसान बैकफुट पर भाजपा
बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी की उम्र 93 साल है ऐसे में उन्हें समय-समय पर रूटीन मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल लाया जाता है. बता दें कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एम्स पहुंचे थे इसके बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और नरेंद्र मोदी ने भी एम्स का दौरा किया। जिस वक्त मोदी एम्स गए हुए थे उस दौरान उनके साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, विजय गोयल अनिल बलूनी समेत पार्टी के कई नेता मौजूद रहे।