चारा घोटाला मामले में जेल की हवा खा रहे पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया जाना है जहाँ पर उनका इलाज किया जाएगा. बता दें कि लालू प्रसाद यादव को हार्ट प्रॉब्लम हैं और कई दिनों से लगातार उनकी तबियत ख़राब थी जिसे देखते हुए उन्हें रिम्स में भर्ती करवाने का फैसला लिया गया है.
जानकारी के अनुसार, लालू प्रसाद यादव को पाइल्स हो गया है. शनिवार की दोपहर लालू प्रसाद यादव दर्द से परेशान हो गए, जिसके बाद जेल के डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज शुरू हुआ. प्रारंभिक इलाज के बाद डॉक्टरों के बोर्ड ने उनके लिए बेहतर इलाज के लिए उन्हें रिम्स ले जाया जाएगा.
लालू यादव की तबियत खराब होने के बाद उनके बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वासथ्य मंत्री तेजप्रताप यादव भी रांची पहुंचे हैं. राजद के कार्यकर्ता रिम्स पहुंचने शुरू हो गए हैं. कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम उपरवाले से प्रार्थना करते हैं कि हमारे नेता जल्द स्वस्थ हो जायें. यहाँ अस्पताल में लालू प्रसाद यादव के आने से पहले तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं, और डॉक्टरों की पूरी टीम तैयार है. जैसे ही लालू यादव यहां पहुंचेंगे, कई तरह की जांच की जायेगी. सुरक्षा के कड़े व्यवस्था किये गए हैं.
Read Also: अब ट्विटर पर अपने नाम से तहलका मचाएंगे राहुल गांधी
बता दें कि चारा घोटाले में एक अन्य मामले में फिर फैसला टल गया. फैसले की तिथि अब 19 मार्च निर्धारित की गयी है. फैसला टलने को लेकर लालू प्रसाद के अधिवक्ता अनंत कुमार विज ने बताया कि सीबीआइ के विशेष न्यायधीश शिवपाल सिंह की अदालत में फैसला आना था, लेकिन जज दो दिनों की ट्रेनिंग में गये हैं. इसलिए तिथि टल गई है.