ex cm akhilesh yadav got troubled in kanpur while a stranger breaks security circle

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हुए कैप्टन आयुष यादव के घर से लौटते समय पूर्व सीएम अखिलेश यादव के काफिले में एक घटना हो गयी है जिसके बाद उनके सुरक्षा कर्मियों के हाथ पैर फूल गये. यह घटना उस वक्त हुई जब अखिलेश शहीद के घर से निकलकर वापस लौट रहे थे. इस घटना के बाद काफिले में हडकंप मच गया.

शक्रवार को कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र स्थित शहीद हुए कैप्टन आयुष यादव के घर से लौटते समय पूर्व सीएम अखिलेश यादव के काफिले में हड़कप मच गया। इसकी वजह जानकर आप चौंक पड़ेंगे।

दरअसल, हुआ यूं था कि आखिलेश के सुरक्षा घेरे में एक संदिग्ध कार अचानक पूरी तेजी से आकर घुस गई। इससे सुरक्षाकर्मियों के हाथ पैर फूल गए। फौरन कार को टारगेट कर लिया गया। गनीमत यह रही की वक्त रहते कार को सुरक्षाकर्मियों ने गन पॉइंट पर कंट्रोल में कर रुकवा लिया। इसके बाद जो हुआ वह तो और भी अचरज भरा है।

दरअसल, इस इस वाइट कलर की संदिग्ध सफारी को कोई और नहीं बल्कि एक सपाई नेता चला रहा था। वह बस एक बार सीएम अखिलेश से मिलना चाहता था। लेकिन वह उत्सुक्ता में यह बड़ी भूल कर बैठा। उसने अखिलेश का सुरक्षा घेरा तोड़ा इसके लिए उसे सुरक्षाकर्मियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस सपा नेता से पूछताछ कर रही है।

दरअसल, इस इस वाइट कलर की संदिग्ध सफारी को कोई और नहीं बल्कि एक सपाई नेता चला रहा था। वह बस एक बार सीएम अखिलेश से मिलना चाहता था। लेकिन वह उत्सुक्ता में यह बड़ी भूल कर बैठा। उसने अखिलेश का सुरक्षा घेरा तोड़ा इसके लिए उसे सुरक्षाकर्मियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस सपा नेता से पूछताछ कर रही है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here