नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा जो अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ बीते कुछ दिनों से अनशन क्र रहे हैं उन्होंने आज एक बड़ा खुलासा करके केजरीवाल के ऊपर कई संगीन आरोप लगाए हैं. कपिल मिश्र ने केजरीवाल के खिलाफ सबूत पेश करने के लिए बाकायदा एक प्रेस कांफ्रेंस भी बुलाई थी जिसमें उन्होंने दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ कई सुबूत पेश किये हैं. हालत यहाँ तक हो गयी कि कपिल मिश्र मीडिया से रूबरू होते हुए बेहोश भी हो गये.
कपिल मिश्र ने आरोप लगाया कि ‘आप’ के लिए फर्जी लोगों के नाम पर फंड लिया गया. वहीं मिश्रा ने केजरीवाल पर ब्लैक मनी को व्हाइट करने का भी आरोप लगाया. साथ ही कपिल ने बोला कि केजरीवाल का कॉलर पकड़कर तिहाड़ जेल में भिजवाऊंगा. वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में कपिल बेहोश हो गए.
मिश्र ने कई चौंकाने वाले खुलासे किये जिसमें पहले आरोप था काले धन को सफेद करने का. उन्होंने आम आदमी पार्टी का 2013-14 का खाता दिखाया. कपिल ने दावा किया कि चुनाव आयोग को पार्टी फंड की गलत जानकारी दी गई. आम आदमी पार्टी के अकाउंट में 2014-15 में 65 करोड़ रुपये थे. लेकिन पार्टी ने चुनाव आयोग को 32 करोड़ की जानकारी दी. वहीं वेबसाइट पर 27 करोड़ का चंदा दिखाया गया. कपिल ने दावा किया कि इस दौरान 461 बोगस एंट्रियां भी पाई गयीं.
फर्जी कंपनियों ने आम आदमी पार्टी को 2 करोड़ का चंदा दिया. अरविंद केजरीवाल ने बोला कि उन्हें इस कंपनी का नहीं पता. जबकि सच ये है कि ये पैसा उनके साथ रहने वाले लोगों की कंपनियां हैं.
कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के विधायक शिवचरण गोयल पर फर्जी कंपनी बनाने का आरोप लगाया. कपिल ने दावा किया कि शिवचरण और उनकी पत्नी की कई फर्जी कंपनियां हैं, जिनके जरिए उन्होंने आम आदमी पार्टी को काला धन दिया.
कपिल ने दावा किया, ‘ये फर्जी कंपनियां एक चेन में काम कर रही थीं और हवाला का पैसा पार्टी को चंदे के रूप में दिए जा रहे थे. कपिल मिश्रा ने दावा किया कि महरौली से AAP विधायक नरेश यादव में इसमें शामिल हैं. कपिल ने दावा किया, ‘नरेश यादव की पत्नी ने फर्जी कंपनी में इंवेस्ट किया है. उसी कंपनी से पार्टी को फंड दिया गया.’
कपिल मिश्रा ने सत्येंद्र जैन, संजय सिंह, राघव चड्ढा और आशीष समेत दूसरे कुछ नेताओं की विदेश यात्राओं पर सवाल उठाए थे. कपिल ने पार्टी नेताओं की विदेश यात्रा की डिटेल्स सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं. इसी मांग को लेकर वो अनशन पर बैठे हुए हैं. कपिल मिश्रा ने केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए दावा किया कि वो ये सभी सबूत सीबीआई को सौंपेंगे.