ऑनलाइन क्लासेज और खूब सारे होमवर्क को लेकर एक 6 साल की बच्ची की पीएम मोदी से ‘मासूम’ शिकायत पर अब सरकार ने एक्शन लिया है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने देर तक ऑनलाइन क्लास और होमवर्क को लेकर गाइडलाइन बनाने का आदेश दिया।

गाइडलाइन के मुताबिक प्री प्राइमरी के बच्चाें की क्लास दिनभर में 30 मिनट से ज्यादा नहीं होगी। क्लास 1 से 8वीं तक के स्टूडेंट के लिए ऑनलाइन क्लास दिन में ज्यादा से ज्यादा डेढ़ घंटे तक होगी।

गाइडलाउन में सीनियर क्लास के स्टूटेंड के लिए भी नियम बनाए गए हैं। क्लास 9-12 के लिए 3 घंटे से ज्यादा ऑनलाइन क्लास नहीं लेने को कहा गया है।

जम्मू-कश्मीर की 6 साल की स्टूडेंट ने एक वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिकायत करते हुए कहा था कि स्कूलों में बच्चों को इतना होमवर्क क्यों दिया जा रहा है। बच्ची के ये मासूम सवाल सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिसके बाद उपराज्यपाल ने खुद इसपर संज्ञान लिया।

मनोज सिन्हा ने लिखा, “बहुत ही प्यारी शिकायत। मनोज सिन्हा के आदेश के बाद 24 घंटे के अंदर नई गाइडलाइन जारी की गई। नए नियमों के बाद उपराज्यपाल ने ट्विटर पर लिखा, “संबंधित अधिकारी इन फैसलों को सख्ती से लागू कराएं। हमारे बच्चों को खेलने के लिए, माता-पिता के साथ बातचीत के लिए अधिक समय की जरूरत है, जो किसी बच्चे के सीखने का सबसे बड़ा अनुभव हो सकता है। ”

Adv from Sponsors