ऑनलाइन क्लासेज और खूब सारे होमवर्क को लेकर एक 6 साल की बच्ची की पीएम मोदी से ‘मासूम’ शिकायत पर अब सरकार ने एक्शन लिया है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने देर तक ऑनलाइन क्लास और होमवर्क को लेकर गाइडलाइन बनाने का आदेश दिया।
गाइडलाइन के मुताबिक प्री प्राइमरी के बच्चाें की क्लास दिनभर में 30 मिनट से ज्यादा नहीं होगी। क्लास 1 से 8वीं तक के स्टूडेंट के लिए ऑनलाइन क्लास दिन में ज्यादा से ज्यादा डेढ़ घंटे तक होगी।
गाइडलाउन में सीनियर क्लास के स्टूटेंड के लिए भी नियम बनाए गए हैं। क्लास 9-12 के लिए 3 घंटे से ज्यादा ऑनलाइन क्लास नहीं लेने को कहा गया है।
The school education department has decided to limit daily online classes for a maximum one and half hours for class 1 to 8, spread across two sessions. For class 9 to 12 online synchronous learning will not be more than 3 hours. https://t.co/ihB3bkxUBa
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) June 1, 2021
जम्मू-कश्मीर की 6 साल की स्टूडेंट ने एक वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिकायत करते हुए कहा था कि स्कूलों में बच्चों को इतना होमवर्क क्यों दिया जा रहा है। बच्ची के ये मासूम सवाल सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिसके बाद उपराज्यपाल ने खुद इसपर संज्ञान लिया।
In an adorable and beautiful incident, a cute 6- year old #Kashmirigirl @NamrataWakhloo requested Honourable Prime Minister #NarendraModi for reduction in burden of homework and classes on school kids of her age. pic.twitter.com/YGPJzzTC1X
— Radio Chinar (@RadioChinar) June 1, 2021
मनोज सिन्हा ने लिखा, “बहुत ही प्यारी शिकायत। मनोज सिन्हा के आदेश के बाद 24 घंटे के अंदर नई गाइडलाइन जारी की गई। नए नियमों के बाद उपराज्यपाल ने ट्विटर पर लिखा, “संबंधित अधिकारी इन फैसलों को सख्ती से लागू कराएं। हमारे बच्चों को खेलने के लिए, माता-पिता के साथ बातचीत के लिए अधिक समय की जरूरत है, जो किसी बच्चे के सीखने का सबसे बड़ा अनुभव हो सकता है। ”