वेम्बली स्टेडियम में इंग्लैंड और इटली के बीच चले यूरो कप के फाइनल में इटली टीम की जीत हुई है। इटली ने दूसरी बार यूरो कप का खिताब जीत लिया है। हालांकि इस जोरदार मुकाबले में इंग्लैड ने शुरुआत में ही बढ़ ले ली थी। यूरो 2020 के फाइनल में इटली की टीम ने इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट 3-2 से हराया।
फाइनल का पहला हाफ ही काफी दिलचस्प रहा। दोनों टीमों ने पहले मिनट से ही गोल दागने की कोशिश शुरू कर दी थी। इसका फायदा इंग्लैंड ने उठाया। मेजबान टीम ने मैच की शुरुआतकी और दूसरे मिनट में ही काउंटर अटैक पर बढ़त हासिल कर ली। राइट विंग बैक कीरन ट्रिपियर के क्रॉस पर लेफ्ट विंग बैक ल्यूक शॉ ने बाएं पैर से जोरदार शॉट लगाया और इंग्लैंड को 1-0 की बढ़त पर पहुंचा दिया। इसके बाद दोनों टीमों ने काफी देर तक अटैक किया।
फाइनल की शुरुआत में 20-25 मिनट तक इंग्लैड आगे रही, लेकिन कुछ देर बार ही इटली ने वापसी की शुरुआत की जो दुसरे हाफ तक जारी रही। पहला हाफ खत्म होने के पहले इटली ज्यादा हमलावर नजर आया, लेकिन इंग्लैड के डिफेंस ने उसे सफल नहीं होने दिया और पहला हाफ 1-0 से इंग्लैड के पक्ष में खत्म हो गया। दूसरे हाफ में इटली इंग्लैड पर हावी रहा और लगातार इंग्लैंड के गोल पर अटैक करता रहा।
55 साल बाद भी नहीं हो सका सपना पूरा
55 साल के बाद भी इंग्लैंड का ट्राफी पाने का इंतजार खत्म नहीं हो सका। आखिरी ट्राफी 1966 में जीती थी। तब से प्रशंसक ट्रॉफी का इंतजार कर रहे हैं लेकिन इंग्लैंड कुछ मौकों पर सेमीफाइनल में पहुंचा है, लेकिन फाइनल में पहुंचने में नाकाम ही रहा।