छत्तीसगढ़ में होने जा रहे है, विधानसभा चुनाव के लिए आज चुनाव आयोग अधिसूचना जारी करेगा. इसके साथ ही अधिसूचना जारी होते ही नामंकन नामंकन पत्र दाखिल करने की प्रकिया भी शुरु हो जाएगी. नामंकन पत्र दाखिल करने कि आखिरी तारिख 23 अक्टूबर है.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनाव है. इसमें छत्तीसगढ़ ही मात्र एक ऐसा राज्य है जिसमें दो चरणों में मतदान होने जा रहा है.

प्रथम चरण:

स्थान: बस्तर संभाग सभी सात जिले व राजनांदगांव जिला

कुल सीट:18

वर्तमान: बस्तर संभाग में देश के घोर नक्सल प्रभावित जिले पड़ते है. इनमें सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बीजापुर, कांकोर, कोंडागांव, शामिल है. राजनांदगांव भी आंशिक प्रभावित है.

नामकंन:  16 से 23 अक्टूबर

मतदान: 12 नवंबर

प्रमुख दल: भाजपा, कांग्रेस और जोगी कांग्रेस-बसपा-सीपीआई गठबंधन.

उल्लेखनीय: राजनांदगांव से मुख्यमंत्री डां. रमन सिंह व जकांछ प्रमुख अजीत जोगी लड़ रह सकते हैं चुनाव.

  • 18 सीटों के लिए मंगलवार को जारी होगी अधिसूचना
  • 23 तक चलेगा नामंकन का दौर, 12 को होगा मतदान

समाज: आदावासी बहुल क्षेत्र

आबादी: करीब 52 लाख

मतदाता: करीब 30 लाख

वर्तमान दलीय स्थिति

भाजपा: 6 सीटे

कांग्रेस: 12 सीट

बस्तर में 12 सीटे इनमें चार भाजपा जबकि आठ कांग्रेस के पास. राजनांदगांव में 6 सीटे इनमें दो भाजपा बाकी चार कांग्रेस के पास

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here