लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को जबरदस्त झटका लगा है. चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाही करते हुए कांग्रेस के कुछ विज्ञापनों पर रोक लगा दी है. इसमें राफेल विवाद से जुड़ा विज्ञापन भी शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चुनाव आयोग ने कहा है कि राफेल का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट लंबित में है, ऐसे में इसे चुनाव प्रचार में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
वहीं इससे पहले चुनाव आयोग ने राजनीतिक पार्टियों के बैनर और पोस्टरों में सेना की तस्वीरों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी. इसी क्रम में चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश कांग्रेस द्वारा अनुमति के लिए भेजे गए 9 विज्ञापनों में से 6 विज्ञापनों पर रोक लगाई है.
गौरतलब है कि राफेल के मुद्दे पर राहुल गांधी बीजेपी पर हमलावर हैं. उन्होंने इस डील में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर घपले का आरोप लगाया है. इसके साथ ही राहुल ‘चौकीदार चोर है’ के नारे के साथ पीएम नरेन्द्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं.
तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने नामों टीवी को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. मामले का संज्ञान लेते हुए आयोग ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय को जवाब तलब किया है.