नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया): मोदी सरकार की ओर नोटबंदी के एलान के बाद से बहुजन समाजवादी पार्टी के खाते में 104 करोड़ रुपये की राशि जमा हुई है। ये राशि दिल्ली के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के करोल बैंक ब्रांच में जमा हुई है। बीएसपी के खाते के अलावा उसी दिन मायावती के भाई आनंद कुमार के खाते में 1.43 करोड़ रुपये जमा हुए है।
ईडी की रुटीन जांच में बैंक पहुंची टीम के हाथ ये जानकारी लगी। जानकारी के अनुसार बैंक की नजर में आया कि दो खातों में 5 दिसंबर के बाद बड़ी मात्रा में पैसे जमा हुए। बीएसपी के खाते में 104 करोड़ और मायावती के भाई आनंद कुमार के खाते में 1.43 करोड़ रुपये जमा हुए। बीएसपी के खाते में 102 करोड़ एक हजार के नोट और बाकी की राशि 500 के पुराने नोट में जमा हुई।
बीएसपी के खाते में हर दूसरे दिन 15-17 करोड़ जमा किए जा रहे थे। उनके भाई के खाते में 18.98 लाख रुपये पुराने नोट के बंद हुए हैं। गौर हो की मायावती और आनंद कुमार के खिलाफ पहले ही जांच चल रही है। ईडी ने खाते में रकम मिलने के बाद खातों की पूरी जानकारी मांगी है। आयकर विभाग को इस बाबत जानकारी उपलब्ध करा दिजिए गई है।