नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : समाजवादी पार्टी में चल रही उठापटक को लेकर आज चुनाव आयोग पार्टी के चुनाव चिह्न को लेकर अहम फैसला सुना सकता है। दोनों ही पक्ष चुनाव आयोग पहुंच चुके हैं। एक तरफ जहाँ मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव चुनाव आयोग पहुंचे हैं वहीं अखिलेश खेमे से कपिल सिब्बल, राजीव धवन, रामगोपाल यादव, किरनमय नंदा, नरेश अग्रवाल भी चुनाव आयोग पहुंच चुके हैं।
इस मामले में चुनाव आयोग अपना फैसला सुना सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव आयोग चुनाव चिन्ह साइकिल को जप्त भी कर सकता है. अगर साइकिल चिन्ह को ज़प्त कर लिया गया तो मुलायम सिंह खेत जोतते हुए किसान और अखिलेश बरगद वृक्ष वाले चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में उतर सकते हैं.
Adv from Sponsors