नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : उत्तर प्रदेश के चंदौली में महीनों से पेट में दर्द से जूझ रही महिला जब डाक्टर के पास गयी तो डाक्टर को कुछ समझ नही आया बाद में जब डाक्टर्स की टीम ने महिला के पेट का ऑपरेशन किया तो जो बात पता चली उसे जानकर सब हैरान रह गये.
जब महिला के पेट का ऑपरेशन किया गया तो पेट से 150 केंचुए निकाले गये. ऑपरेशन के बाद महिला पूरी तरह से ठीक हो गयी लेकिन महिला के पेट में मौजूद केंचुओ को देखकर डोक्टरों की टीम भी हैरत में पड़ गयी थी.
महिला मुगलसराय जिले की नई बस्ती में रहती है और उसके पति का नाम दिलशाद अहमद है . अस्पताल में जब डॉक्टरों ने दर्द का कारण जानने के लिए महिला के पेट का अल्ट्रासाउंड करवाया तो पता चला की उसकी आंत में सैकड़ों केंचुए फंसे हैं.
दो दिन बाद महिला के पेट का ऑपरेशन किया गया. इस ऑपरेशन में चार घंटे का वक़्त लगा. अस्पताल के प्रबंधक डॉ. आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि ऐसा साग-सब्जी में केंचुए के अंडे होने की वजह से हो सकता है. इसलिए खाने में साग-सब्जी का इस्तेमाल हमेशा अच्छी तरह धोकर ही करें.