भोपाल। काम कोई छोटा नहीं होता। उसके लिए की गई कोशिशें और नीयत बड़े मायने रखती है। हलाल रोजी कमाना और अपने फायदे के लिए किसी का दिल न दुखाना, ये अल्लाह को खुश और राजी करने वाले काम हैं। सबको इसके लिए कोशिश करना चाहिए।
काजी ए शहर सैयद मुश्ताक अली नदवी ने ये बात कही। वे रविवार को एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने लॉक डाउन में कारोबार से पिछड़ चुके लोगों को मदद राशि के चेक वितरित किए। उन्होंने इन सभी को हलाल रोजी कमाने और भलाई के काम करते रहने की ताकीद की। संस्था अध्यक्ष उवैस अरब ने बताया कि संस्था द्वारा ऐसे जरूरतमंद लोगों को कारोबार में मदद पहुंचाने का सिलसिला लगातार चल रहा है। शहर और प्रदेश के जिम्मेदार लोगों की भागीदारी एवम सहयोग से ये काम होता है।
उन्होंने बताया कि इस मौके पर करीब 11 लोगों को 1 लाख 15 हजार रुपए की मदद की गई है। जिससे वे अपने रोजगार फिर से स्थापित कर अपने परिवार के लिए आजीविका के साधन जुटा सकें। उन्होंने बताया कि पिछले माह 5 लोगों को 65 हजार रुपए की राशि वितरित की गई थी। संस्था से जुड़े जैन उद्दीन ने बताया कि लॉक डाउन में कई लोगों के कारोबार चौपट हुए हैं, जिससे उन्हें अपने परिवार का पोषण करना मुश्किल हो गया है।
संस्था ने ऐसे परेशान और जरूरतमंद लोगों को दो वक्त की रोटी या महीने भर का राशन देने की बजाए उनके कारोबार को फिर से शुरू करवाने में मदद की पहल की है, ताकि भविष्य में इन लोगों को किसी के सामने जरूरत के हाथ न फैलाना पड़ें। कार्यक्रम में प्रो हस्सान साहब, सैयद जलाल रिजवी, अब्बास बहादुर, एसएम हुसैन, यासिर अराफात आदि भी मौजूद थे।