महाराष्ट्र की राजधानी मुबंई के कई इलाकों में तेज बारिश जारी है। मौसम विभाग ने शहर में अगले 24 घंटों के लिए अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं वडाला क्षेत्र में भारी बारिश से सड़क पर पानी जमा हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 18 घंटे के दौरान मुंबई शहर, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में भारी से बुहत भारी बारिश के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।
इस बीच भारी बारिश के कारण बसों के रूट बदल दिए गए हैं और पानी में पटरियों के डूबने से लोकल ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है। जगह-जगह सड़क और गली तालाब में तब्दील हो गए हैं।
भारी बारिश के चलते मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर भी पानी भर गया है। हालांकि अभी उड़ानों के प्रभावित होने की जानकारी नहीं है। मुंबई के अलावा ठाणे और रायगढ़ के लिए भी मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
मुंबई में एक हफ्ते में सामान्य से 77% ज्यादा बारिश
मुंबई में 1 जून से अब तक कुल 1291.8 मिमी बारिश हुई है। यह सामान्य से करीब 48% ज्यादा है। पिछले एक हफ्ते में ही मुंबई में लगभग 302 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 77% ज्यादा है। शहर में भारी बारिश को देखते हुए BMC ने लोगों से जलभराव वाले इलाकों में आवाजाही नहीं करने की अपील की है।
चूनाभट्टी रेलवे स्टेशन में भारी जल जमाव
मुंबई में आज सुबह से तेज बारिश के कारण चूनाभट्टी रेलवे स्टेशन के निकट ट्रैक पर भारी जल जमाव हो गया है। लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
#WATCH | Maharashtra: Mumbai receives heavy rainfall this morning. Visuals from Chunabhatti railway station as the railway tracks begin getting waterlogged. pic.twitter.com/EJdpTYJ8QZ
— ANI (@ANI) July 16, 2021