नई दिल्ली : द डिफेंस रिसर्च डेवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) ने देश की सेवा और सुरक्षा में पर्वतों की ऊंचाई और बर्फीले इलाके में ठण्ड की परवाह किए बिना ही तैनात देश रक्षकों के लिए कुछ खास किस्म की जिसमे विभिन्न पौष्टिक और प्रोटीन युक्त खाद्य सामग्री बनाई है.
रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने शुक्रवार को लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि डीआरडीओ ने भी विभिन्न पौष्टिक और प्रोटीन युक्त समृद्ध खाद्य पदार्थ बनाये है, जैसे- अंडे प्रोटीन बिस्कुट, आयरन और प्रोटीन युक्त खाद्य बार, प्रोटीन आधारित चॉकलेट और चिकन काटी रोल.
उन्होंने कहा कि डीआरडीओ में कोई फूड प्रोड्क्शन की कोई यूनिट नहीं है, लेकिन डीआरडीओ की इस बड़ी उपलब्धि को अब बड़े पैमाने पर अन्य खाद्य उत्पादन टेक्नोलॉजी रहित कंपनियों तक पहुँचाया जायेगा. ताकि इन सभी खाद्य पदार्थो का ज्यादा मात्रा में उत्पादन किया जा सके और इसका सेवन देश की जनता भी करें.
सुभाष भामरे ने बताया कि डीआरडीओ द्वारा सेना के लिए पोषणयुक्त खाद्य पदार्थों के निर्माण की दिशा में काम चल रहा है, जो उनकी जरूरतों को देखते हुए शुरू की गई है.