नौ दिनों का त्योहार नवरात्र जब कभी भी आता है तो पूरे देश की फिजा ही बदल जाती है. हम नवरात्र की बात करें और रामलीला का नाम न आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता, क्योंकि ये दोनों ही एक दूसरे के पूरक है.
मगर अब कि बार रामलीला में एक अलग ही फिजा देखने को मिली है. आपको बता दें कि केंदीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने माता सीता के पिता का किरदार निभाया है और वे इस किरदार को निभाकर बेहद अभिभूत नजर आए.
वैसे तो रामलीला का आयोजना पूरे देश में अलग-अलग स्थानों पर होता है, लेकिन चांदनी चौक के लव कुश रामलीला की बात ही अलग है. इस रामलीला में राजनीति और फिल्म जगत की जान-मानी हस्तियां देखने को मिलती हैं. इसलिए ये रामलीला दूसरे रामलीला के मुकाबले कहीं ज्यादा ही दिलचस्प नजर आता है.
हर्षवर्धन ने माता सीता के पिता राजा जनक के किरदार को निभाने के बाद ट्वीट कर कहा कि वैसे तो मेरा बचपन चांदनी चौक में बीता है. मगर ये रामलीला जिसमें मैंने माता सीता के पिता का किरदार निभाया है, ये मुझे ताउम्र याद रहेगा.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं अपने आपको बेहद भाग्यशाली समझता हूं कि मुझे माता सीता के पिता का किरदार करने का ये शुभ अवसर मिला है.