doklam-issue-japan-now-china

नई दिल्ली: लगभग दो महीने से डोकलाम में चीन के साथ जारी भारी तनाव के बीच भारत को खुशखबरी मिली है. दरअसल इस मामले में भारत को जापान का समर्थन प्राप्त हो गया है. जापान ने कहा है कि विवादित क्षेत्र में पूर्व की स्थिति (status quo) को बदलने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए। बता दें कि सिक्किम-तिब्बत-भूटान ट्राइजंक्शन इलाके में स्थित डोकलाम में चीन ने सड़क निर्माण की कोशिश की थी। यह क्षेत्र भूटान का है, जिसके बाद भारतीय सेना ने सामरिक नजरिए से बेहद अहम इस इलाके में पीएलए को सड़क बनाने से रोक दिया था। इसके बाद करीब दो महीने से भारत और चीन की सेनाएं आमने-सामने डटी हुई हैं।

डोकलाम में भारतीय सेना के साथ चीनी सेना का तनाव इतना बढ़ गया था कि युद्ध की स्थिति पैदा होने लगी थी. लेकिन अब जब भारत को जापान का समर्थन मिल गया है तब स्थिति एक बार फिर से भारत के पक्ष में आ गयी है. जापान के ताजा बयान से भारत को इस मामले में नैतिक समर्थन मिला है। भारत इस मामले में बातचीत के जरिए शांतिपूर्ण हल निकालने की पैरवी भी करता रहा है। जापान ने यह प्रतिक्रिया ऐसे वक्त में दी है, जब अमेरिका ने भी इस मुद्दे को हल करने के लिए जमीनी क्षेत्र में बिना एकतरफा बदलाव किए चीन और भारत को सीधी बातचीत करने की सलाह दी है।

अमेरिका के इस रुख को भी एक्सपर्ट भारत के समर्थन में मानते हैं। जापान ने कहा है कि वह मामले पर नजदीक से नजर रखे हुए है। जापान की ओर से कहा गया है, ‘जहां तक भारत की भूमिका का सवाल है, हम समझते हैं कि भूटान के साथ दि्वपक्षीय समझौते की वजह से भारत ने इस मामले में दखल दिया। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने साफ कर दिया कि भारत डिप्लोमैटिक चैनल्स के जरिए चीन के साथ बातचीत की कोशिश जारी रखेगा। हम मानते हैं कि मामले के शांतिपूर्ण हल के लिए यह रुख जरूरी है।’

चीन के रवैए की ओर सीधे तौर पर इशारा करते हुए जापानी राजदूत केंजी हीरामेत्शु ने कहा, ‘विवादित इलाकों में जो बात सबसे अहम होती है, वह यह है कि सभी सम्मलित पक्ष न तो बल का इस्तेमाल करें और न ही पूर्व की स्थिति में एकतरफा बदलाव की कोशिश करें। वे मामले का शांतिपूर्ण हल निकालने की कोशिश करें।’

बता दें कि अमेरिका और जापान का यह रुख चीन के सरकारी मीडिया और कुछ अधिकारियों की ओर से दिए गए भड़काऊ बयानों और जंग की धमकियों के बाद सामने आया है। भारत विवादित इलाके में अपनी पोजिशन छोड़ने को तैयार नहीं है। वह चाहता है कि या तो दोनों पक्ष अपनी सेनाएं विवादित क्षेत्र से हटाएं या यह मामला जाड़े के मौसम तक खिंच जाए। सामरिक नजरिए से इस इलाके में भारतीय फौज को रणनीतिक बढ़त हासिल है। इसी वजह से चीन यहां सड़कें बनाकर अपनी स्थिति को मजबूत करने की कोशिश कर रहा था।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here